Showing posts with label हेमलता काला. Show all posts
Showing posts with label हेमलता काला. Show all posts

Monday 24 July 2017

कोटद्वार की हेमलता ने जोश और अनुभव को दी तरजीह

देहरादून, [हिमांशु जोशी]: इंग्लैंड में खेले गए महिला वर्ल्‍ड कप के फाइनल तक भारत को पहुंचाने में उत्तराखंड का योगदान किसी से कम नहीं है। भले ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की एकता बिष्ट और मानसी जोशी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाईं हों, लेकिन कोटद्वार की हेमलता काला ने वर्ल्‍ड कप के लिए सशक्त टीम चुनने में अहम भूमिका निभाई। बीसीसीआइ ने वर्ल्‍ड कप के लिए हेमलता काला को चयन समिति का चेयरपर्सन बनाया था। इसके अलावा हेमलता ने फाइनल में इंग्लैंड जाकर खिलाड़ि‍यों में जोश भी भरा। इससे पहले हेमलता भारतीय टीम की कोच भी रह चुकी हैं।

किसी भी टीम को चुनने में चयन समिति की प्रमुख भूमिका रहती है। भले ही भारत की टीम फाइनल नहीं जीत सकी हो, लेकिन हेमलता ने वर्ल्‍ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में अनुभव और जोश को तरजीह दी। उन्होंने इंग्लैंड जाकर टीम में जोश भरा। कोटद्वार की शिवपुरी निवासी स्व. मुसद्दीलाल काला और विंदेश्वरी काला की बेटी हेमलता काला का जन्म आगरा में हुआ।
न्होंने 78 वनडे मैच खेले इसमें 110 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। हेमलता 2014-15 में भारतीय महिला टीम की कोच रहीं। बाद में बीसीसीआइ ने उन्हें चयनसमिति में जगह दी। इसके बाद उन्हें वर्ल्‍ड कप जाने वाली टीम के चयन की जिम्मेदारी दी गई।
Source:-Jagran