श्रीनगर. यहां के दिल्ली पब्लिक स्कूल में घुसे 2 आतंकियों को 14 घंटे चले एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने मार गिराया। बता दें कि पंथा चौक पर शनिवार को सीआरपीएफ के काफिले पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गए। गाड़ी पर फायरिंग करने के बाद आतंकी पास के स्कूल में छिप गए। उधर, रविवार को ही एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया। तड़के से हो रही थी फायरिंग...
शहीदों का सिर काटने की तैयारी में थे पाक आर्मी में शामिल आतंकी
पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर वॉयलेशन
- कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी आर्मी ने शनिवार को एलओसी पर सीजफायर वॉयलेशन किया। सुबह करीब 11 बजे बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के शाहपुर बेल्ट में फॉरवर्ड भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की गई।
- इंडियन आर्मी ने भी इसका जवाब दिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि आर्मी ने मंगलवार को सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
शहीदों का सिर काटने की तैयारी में थे पाक आर्मी में शामिल आतंकी
- पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के मेंबर हमारे शहीदों का सिर काटने की तैयारी में थे। आतंकियों की इस कोशिश को आर्मी ने नाकाम कर दिया।
- सिर काटने के लिए बैट के मेंबर एक खास तरह का चाकू भी लाए थे। घटना की रिकॉर्डिंग के लिए उनके पास कैमरा भी था, जिसे वे सिर से बांधे हुए थे।
- शुक्रवार को बैट टीम ने कश्मीर के पुंछ में सीमा से 600 मीटर अंदर घुसकर आर्मी की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। आर्मी ने जवाबी कार्रवाई में बैट के एक आतंकी को मार गिराया था।
- एक अफसर ने बताया, "22 जून को बैट का एक घुसपैठिया मारा गया था। इसकी बॉडी को लोकल पुलिस को सौंप दिया गया है। हमें यकीन है कि एक और आतंकी मारा गया, लेकिन उसकी बॉडी दूसरे आतंकी साथ ले गए।"
- "इसके पास से आर्म्स, गोला-बारूद और जंग में इस्तेमाल होने वाला साजो-सामान, मसलन एक खास तरह का चाकू, सिर पर बांधने वाला कैमरा, एक एके-47 राइफल, 3 मैगजीन, 2 ग्रेनेड मिली थी। इसके अलावा, एक बैग से आर्मी की यूनिफॉर्म भी मिली थीं। इन सबसे पाक आर्मी के बर्बर मंसूबों का पता चलता है।"
- "इसके पास से आर्म्स, गोला-बारूद और जंग में इस्तेमाल होने वाला साजो-सामान, मसलन एक खास तरह का चाकू, सिर पर बांधने वाला कैमरा, एक एके-47 राइफल, 3 मैगजीन, 2 ग्रेनेड मिली थी। इसके अलावा, एक बैग से आर्मी की यूनिफॉर्म भी मिली थीं। इन सबसे पाक आर्मी के बर्बर मंसूबों का पता चलता है।"
No comments:
Post a Comment